
महाराष्ट्र: सत्तारूढ़ खेमे में 'दरार', शिवसेना और कांग्रेस में बढ़ रही दूरियां
Zee News
महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी तीनों पार्टियां मिलकर सरकार चला रही हैं. मुख्यमंत्री शिवसेना का है, तो उप मुख्यमंत्री पद पर एनसीपी का कब्जा है. वहीं, गृहमंत्रालय भी एनसीपी के पास है.
ठाणे: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में भविष्य में होने वाले चुनाव अकेले लड़ने की संभावना तलाश रही है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह बात कही. पटोले ने कहा कि राज्य की महा विकास आघाड़ी सरकार के सहयोगी के तौर पर कांग्रेस के सत्ता में होने बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के काम नहीं हो पा रहे हैं. उनके इस बयान के गहरे राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. ठाणे जिले के भिवंडी शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए पटोले ने कहा पार्टी छोड़ राकांपा में जाने वाले 18 पार्षदों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, 'उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाएगा और पार्षद के तौर पर उनकी सदस्यता रद्द कराई जाएगी.'More Related News