
महाराष्ट्र में हालात बेकाबू हुए तो संभाल नहीं पाएंगे: उद्धव ठाकरे
Zee News
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) प्रेस कॉन्फेंस कर कहा कि कोरोना से लड़ाई जारी है. हमें लगा था कि हम कोरोना से जंग जीत चुके हैं लेकिन ऐसा नहीं है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus) की बेकाबू हो चुकी रफ्तार को काबू करने के लिए प्रदेशभर में नाइट कर्फ्यू लगा है. यहां वीकेंड लॉकडाउन भी लागाए गए हैं, बावजूद इसके कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) प्रेस कॉन्फेंस कर कहा कि कोरोना से लड़ाई जारी है. हमें लगा था कि हम कोरोना से जंग जीत चुके हैं लेकिन ऐसा नहीं है. पिछले साल जब कोरोना ने देश में कदम रखा तब की सुविधा और अब की सुविधा में फर्क है. पहले महाराष्ट्र में जांच के लिए एक-दो लैब थे, अब 523 लैब हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 51,751 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 258 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत हो गई है. यहां फिलहाल 32,75,224 लोग होम क्वारनटीन हैं और 29,399 इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन में हैं.More Related News