
महाराष्ट्र: NCP प्रमुख शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती
Zee News
Sharad Pawar Health Update: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) की तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब 31 मार्च 2021 को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, जहां पर उनकी एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी.
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने ट्वीट कर दी और बताया कि शरद पवार के पेट में अचानक तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया है. नवाब मलिक (Nawab Malik) ने ट्वीट कर कहा, 'हमारी पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) साहेब कल (रविवार) शाम पेट में दर्द के कारण थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे और इसलिए उन्हें चेक अप के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया. जांच के दौरान पता चला कि उनके गॉलब्लैडर में समस्या है.'More Related News