
महाराष्ट्र: Lockdown के पक्ष में नहीं है BJP, चंद्रकांत पाटिल ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज
Zee News
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि सभी व्यापारी, कामगार खासकर असंगठित क्षेत्र के मजदूर लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है.
मुंबई: कोरोना संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र नंबर वन है. महाराष्ट्र सरकार कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते प्रसार को थामने के लिए लॉकडाउन की संभावनाएं टटोल रही है, लेकिन बीजेपी ने राज्य में लॉकडाउन का विरोध किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र या किसी भी राज्य में लॉकडाउन लगाना कोरोना रोकने का हल नहीं है, बल्कि सरकार को 3टी पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने मुंबई में नाइट कर्फ्यू का समर्थन तो किया, साथ ही इसके लिए भी शिवसेना पर इशारों इशारों पर जोरदार तंज कसा. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि सभी व्यापारी, कामगार खासकर असंगठित क्षेत्र के मजदूर लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लगाने से कोरोना के प्रसार को राज्य में रोका नहीं जा सकता है. आप लॉकडाउन लगा देंगे, लेकिन लोगों का क्या होगा? आप 'मातोश्री' में बैठे रहे और ये नहीं देखा कि लोग किस तरह से जी रहे हैं. बता दें कि 'मातोश्री' बांद्रा इलाके में है और ठाकरे परिवार का घर है.More Related News