
महाराष्ट्र में 15 दिन का जनता कर्फ्यू, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
Zee News
महाराष्ट्र में बुधवार (14 अप्रैल) रात 8 बजे से अगले 15 दिनों तक धारा 144 यानी बिना जरूरत के आना जाना प्रतिबंधित होगा. आइए जानें इस दौरान क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा...
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) के लगातार बढ़ते मामलों के बीच 15 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मंगलवार को राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ये संपूर्ण लॉकडाउन नहीं है लेकिन लॉकडाउन जैसी पाबंदियां रहेंगी. उन्होंने इसे जनता कर्फ्यू का नाम दिया. सीएम ने कहा कि अगर पाबंदियां नहीं लगाई गईं तो महाराष्ट्र में हालात बेकाबू हो जाएंगे. राज्य में बुधवार (14 अप्रैल) रात 8 बजे से ब्रेक द चेन अभियान (Break the Chain Campaign) की शुरुआत होगी. रात 8 बजे से पूरे राज्य में अगले 15 दिनों तक धारा 144 यानी बिना जरूरत के आना जाना प्रतिबंधित होगा. आइए जानें इस दौरान क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा...More Related News