
महाराष्ट्र में चिट्ठी बम: अनिल देशमुख का वह ट्वीट जिससे झूठे पड़ गए शरद पवार
Zee News
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने कहा कि 5 से 15 फरवरी के बीच देशमुख कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती थे. मीडिया ने शरद पवार को खुद अनिल देशमुख का ट्वीट दिखाया जिसमें वह 15 फरवरी को प्रेस से बात कर रहे हैं.
मुंबईः पुराने लोग पुराने समय में ही कह गए हैं कि बोलो तो एक बार तोल लो. यह भी कहा गया है कि झूठ के पांव नहीं होते और यह भी काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है. लेकिन अफसोस कि NCP नेता शरद पवार ने इनमें से एक पर भी ध्यान नहीं दिया. Sharad Pawar claims Anil Deshmukh was in hospital from 5-15 Feb and in quarantine from 16-27 Feb.More Related News