
महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, 24 घंटे में 23,179 नए केस; इतने मरीजों ने तोड़ा दम
Zee News
Corona Outbreak in Maharashtra: उद्धव सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी महाराष्ट्र में नए मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 23,179 नए मामले सामने आए हैं. आज राज्य में साल 2021 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
मुंबई: कोरोना के बेकाबू आंकड़े एक बार फिर डराने लगे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) पर कोरोना (Coronavirus) सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी महाराष्ट्र में नए मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 23,179 नए मामले सामने आए हैं. आज राज्य में साल 2021 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसी के साथ यहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 23,70,507 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान यहां कोरोना से 84 मौतें हुई हैं. इसी के साथ महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 53,080 हो गई है. बुधवार को 9,138 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 21,63,391 हो गई है.More Related News