
महाराष्ट्र-पश्चिम बंगाल समेत 8 राज्यों में CBI की 'नो एंट्री', DOPT ने लोक सभा में दी जानकारी
Zee News
No entry for CBI in 8 States: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) को दी गई आम सहमति को अब तक 8 राज्य वापस ले चुके हैं और इन राज्यों में हर केस की जांच करने से पहले उसे राज्य सरकारों से इजाजत लेनी होगी.
नई दिल्ली: राज्यों में केस की जांच के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) को दी गई आम सहमति को अब तक 8 राज्य वापस ले चुके हैं और इन राज्यों में हर केस की जांच सीबीआई को करने से पहले उसे राज्य सरकारों से इजाजत लेनी होगी. इस बात की जानकारी कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने बुधवार को लोक सभा में दी. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने लोक सभा में लिखित जवाब में जानकारी देते हुए कहा कि देश के 8 राज्य सीबीआई (CBI) जांच को लेकर अपनी सहमति वापस ली है और एतराज जताया है कि उन राज्यों में केंद्र की एजेंसी बिना किसी अनुमति के कोई जांच नहीं कर सकती है.More Related News