महाराष्ट्र: नेरल-माथेरान के बीच आज से चलेगी मिनी ट्रेन, 3 साल बाद हुई शुरुआत
AajTak
Mini Train of Matheran: मिनी ट्रेन माथेरान के पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है, ये मुंबई से 100 किमी दूर स्थित एक छोटे सा हिल स्टेशन है. अगस्त 2019 में मॉनसून के दौरान भारी नुकसान के बाद माथेरान रेलवे लाइन को बंद कर दिया गया था, जो अब फिर शुरू हो रही है. ये ट्रेन हर दिन दो बार चलेगी.
Mini Train of Matheran: महाराष्ट्र के नेरल और माथेरान के बीच चलने वाली मिनी ट्रेन एक बार फिर शुरू होने वाली है. सेंट्रल रेलवे ने जानकारी दी कि दिवाली की छुट्टियों से पहले 22 अक्टूबर से मिनी ट्रेन की सर्विस दोबारा शुरू हो रही है. बता दें कि माथेरान एक लोक प्रिय हिल स्टेशन है, जहां पर्यटकों के लिए मिनी या टॉय ट्रेन चलाई जाती है.
हर दिन दो बार चलेगी ये ट्रेन
ये ट्रेन हर दिन दो बार चलेगी, यानि नेरल से सुबह 8:50 बजे और दोपहर 2:20 बजे चलेगी, जो सुबह 11:30 बजे और शाम 5 बजे माथेरान पहुंचेगी. वहीं, माथेरान की ओर से ट्रेन दोपहर 2:45 बजे और 4:40 बजे चलेगी और शाम 5:30 बजे और शाम 7 बजे नेरल पहुंचेंगी.
2019 में बंद हुई थी सर्विस
ये ट्रेन माथेरान के पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है, जो मुंबई से 100 किमी दूर स्थित एक छोटे सा हिल स्टेशन है. नेरल माथेरान पहाड़ी के बेस पर स्थित है, जो सीआर के उपनगरीय स्थानीय नेटवर्क द्वारा मुंबई से जुड़ा हुआ है. अगस्त 2019 में मॉनसून के दौरान भारी नुकसान के बाद माथेरान रेलवे लाइन को बंद कर दिया गया था.
नवीनीकरण कार्य में क्या-क्या किया गया
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.