
महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रधानमंत्री ने जताई चिंता, दिया बच्चों के संक्रमण से बचाव पर जोर
Zee News
महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रधानमंत्री ने जताई चिंता, दिया बच्चों के संक्रमण से बचाव पर जोर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि केरल और महाराष्ट्र में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी का चलन चिंता का विषय है. वह कोविड की स्थिति पर चर्चा करने के लिए तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र और केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे थे. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद थे. कोविड से निपटने में हर संभव मदद और समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्रियों ने उन्हें अपने राज्यों में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने टीकाकरण रणनीति और प्रगति के बारे में फीडबैक भी दिया.More Related News