
महाराष्ट्रः पूर्व सीएम की पत्नी ने ट्रैफिक जाम को बताया तलाक की वजह, किया ये खुलासा
Zee News
इसी बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने अमृता फडणवीस के दावे की आलोचना की है. उनका कहना है कि 'अमृता फडणवीस हमारे पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी हैं.
मुंबईः महाराष्ट्र में बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का एक बयान इन दिनों चर्चा में है. उन्होंने दावा किया है कि मुंबई में 3 प्रतिशत लोगों के तलाक की वजह शहर में लगने वाला ट्रैफिक जाम है. इसे लेकर महाराष्ट्र की सियासत में उबाल सा आ गया है. '3 per cent divorces in Mumbai take place due to traffic jams', claims ex-Maharashtra CM Devendra Fadnavis' wife Amruta
क्या बोली पूर्व सीएम की पत्नी दरअसल, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सत्तारूढ़ महा विकास अगाड़ी सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा है कि इन दिनों मुंबई में होने वाले कुल तलाकों में से 3 प्रतिशत तलाक के मामले वहां लगने वाला जाम के कारण होते हैं. उनका आरोप है कि वह भी कई बार मुंबई के जाम में फंस गई हैं. जिसके कारण वह परेशान हो जाती हैं. Read Story |