
महामारी में है कहीं घूमने का प्लान तो दुबई में फिजिकल डिस्टैंसिंग के साथ नौकायन भर सकता है आप में रोमांच
Zee News
गुजिश्ता एक साल से दुनिया भर के ठप पड़े टूरिज्म इंडस्ट्री का असर दुबई में भी पड़ा है. यहां कोविड-19 वबा की वजह से सैयाहों का आना बंद हो गया है. हालांकि दुबई अब फिजिकल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर टूरिस्टों को नौकायन का मौका फराहम करा रहा है.
दुबई. दुनिया भर के टूरिस्टों के लिए यूनाईटेड अरब अमिरात का दुबई शहर बेहद हॉट डेस्टिनेशन माना जाता है. खर्च के लिहाज से काफी महंगा शहर होने के बावजूद लोग यहां मौज-मस्ती के लिए पानी की तरह पैसा खर्च करते हैं. हालांकि गुजिश्ता एक साल से दुनिया भर के ठप पड़े टूरिज्म इंडस्ट्री का असर दुबई में भी पड़ा है. यहां कोविड-19 वबा की वजह से सैयाहों का आना कम या सच कहें तो एक तरह से बंद हो गया है. हालांकि दुबई ने कोविड-19 महामारी में भी दुनिया भर के टूरिस्टों के वापस खींच लाने का लिए एक नया रास्ता निकाल लिया है. दुबई अब फिजिकल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर टूरिस्टों को नौकायन का मौका फराहम करा रहा है. आप अगर इस कोविड वबा के दौरान भी कहीं घूमने फिरने का मन बना रहे हों तो दुबई का नौकायन आप और आपके परिवार के लिए बेहद महफूज और रोमाचक आउटिंग का डेस्टिनेशन हो सकता है. बेहद रोमांचक होता है नौकायनMore Related News