![महामारी के बीच आगरा IG रेंज का सराहनीय कदम, कम कराए ऑक्सीजन के दाम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/29/814510-oxygen-cylinder-1.jpg)
महामारी के बीच आगरा IG रेंज का सराहनीय कदम, कम कराए ऑक्सीजन के दाम
Zee News
IG नवीन अरोड़ा ने ऑक्सीजन सिलेंडर 6 QM और 10 QM की दरों में प्लांट के मालिक से बात करके इनकी कीमत कम करवाई है. ऐसे में अब जनता को 150-200 रुपये कम में ही सिलेंडर मिल सकेगा.
आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरावासियों को ऑक्सीजन की किल्लत से राहत मिलने वाली है. ऑक्सीजन प्लांट का एयर कम्प्रेसर अब आगरा पहुंच गया है. यह कम्प्रेसर एयर फोर्स और सेना की मदद से एयर लिफ्ट कर के अहमदाबाद से लाया गया है. बताया जा रहा है कि यह कम्प्रेसर खंदौली इलाके में स्थित एक प्लांट में लगाया जाएगा और इससे करीब 1500 ऑक्सीजन सिलेंडर रोजाना तैयार किए जा सकेंगे. इसी के साथ खंदौली में ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल शुरू हो गया.![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.