
महामारी के बीच आगरा IG रेंज का सराहनीय कदम, कम कराए ऑक्सीजन के दाम
Zee News
IG नवीन अरोड़ा ने ऑक्सीजन सिलेंडर 6 QM और 10 QM की दरों में प्लांट के मालिक से बात करके इनकी कीमत कम करवाई है. ऐसे में अब जनता को 150-200 रुपये कम में ही सिलेंडर मिल सकेगा.
आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरावासियों को ऑक्सीजन की किल्लत से राहत मिलने वाली है. ऑक्सीजन प्लांट का एयर कम्प्रेसर अब आगरा पहुंच गया है. यह कम्प्रेसर एयर फोर्स और सेना की मदद से एयर लिफ्ट कर के अहमदाबाद से लाया गया है. बताया जा रहा है कि यह कम्प्रेसर खंदौली इलाके में स्थित एक प्लांट में लगाया जाएगा और इससे करीब 1500 ऑक्सीजन सिलेंडर रोजाना तैयार किए जा सकेंगे. इसी के साथ खंदौली में ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल शुरू हो गया.More Related News