
महबूबा मुफ्ती ने फिर अलापा पाकिस्तान का राग, 'द कश्मीर फाइल्स' पर की ऐसी टिप्पणी
Zee News
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कश्मीर को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान का राग अलापा. उन्होंने फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर भी टिप्पणी की.
नई दिल्लीः पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कश्मीर को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान का राग अलापा. उन्होंने एक बार फिर भाजपा सरकार से जम्मू कश्मीर के लोगों और पाकिस्तान के साथ वार्ता करने की अपनी अपील दोहराई.
शांति के लिए कश्मीर मुद्दे का हल जरूरी उन्होंने कहा कि जब तक कश्मीर मुद्दे का हल नहीं होगा, क्षेत्र में शांति नहीं आएगी. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने अगले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता हासिल करने की कोशिश को नाकाम करने के लिए लोगों से गुपकर गठबंधन को वोट देने की अपील की. गठबंधन में नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी शामिल हैं.