
महंगाई की डबल मार! CNG के बाद अब PNG के दाम भी बढ़े, जानें लेटेस्ट रेट
Zee News
पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए एक और बुरी खबर आई है. CNG के बाद अब PNG के दामों में भी बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया गया है.
नई दिल्ली: आम जनता को महंगाई की डबल मार पड़ी है. CNG के बाद अब PNG के दाम भी बढ़ गए हैं. मंगलवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कई शहरों में CNG और PNG दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी. सीएनजी और पीएनजी के दामों में 2 रुपये से अधिक का इजाफा किया गया है. बता दें कि अक्टूबर के महीने में ये दूसरी बार है जब CNG-PNG के दाम बढ़े हैं.
राजधानी दिल्ली में आज (13 अक्टूबर) से CNG के दाम 49 रुपये 76 पैसे प्रति किलो हो गए हैं, जबकि कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में 66 रुपये 54 पैसे प्रति किलो के हिसाब से CNG मिलेगी.
More Related News