
मशहूर अदीब विभूति नारायण को 'डॉ. राही मासूम रजा साहित्य सम्मान' देने का ऐलान
Zee News
सम्मान समारोह रजा की जयंती के मौके पर एक सितंबर को वेबिनार के जरिए आयोजित किया जाएगा.
नई दिल्लीः महाराष्ट्र के वर्धा में वाके महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के साबिक कुलपति और साहित्यकार विभूति नारायण राय को वर्ष 2021 का ’डॉ. राही मासूम रजा साहित्य सम्मान’ देने का बुध को ऐलान किया गया. डॉ. राही मासूम रजा साहित्य अकादमी के महासचिव रामकिशोर ने बुध को एक विज्ञप्ति में बताया कि अकादमी की चयन समिति ने आम रजामंदी से राय को वर्ष 2021 के ’डॉ. राही मासूम रजा साहित्य सम्मान’ से अलंकृत करने का फैसला लिया है. विज्ञप्ति के मुताबिक, सम्मान समारोह रजा की जयंती के मौके पर एक सितंबर को वेबिनार के जरिए आयोजित किया जाएगा. इन लेखकों को मिल चुका है ये पुरस्कार इससे पहले साहित्यकार डॉ. नमिता सिंह, साहित्यकार पद्मश्री डॉ. काजी अब्दुल सत्तार शेख, कवि-साहित्यकार पद्मश्री मेहरून्निसा परवेज और साहित्यकार पद्मश्री गिरिराज किशोर समेत अन्य को इस पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.More Related News