
मरीज को 350 किमी दूर ले जाने लिए एम्बुलेंस चालक ने वसूले 1.20 लाख, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Zee News
एनसीआर में एम्बुलेंस चालक द्वारा कोरोना मरीज को 350 किमी की दूरी तय करने के एवज में 1.2 लाख रुपये वसूल करने का मामला सामने आया है.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर में पूरा देश बेहाल है. हर दिन हर जगह से दिल दहलाने वाली खबरें सामने आ रही हैं. वहीं समाज के कुछ लोग आपदा में अवसर तलाशते हुए लोगों की मजबूरी का गलत फायदा उठा रहे हैं और उनसे ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इन्जेक्शन और एम्बुलेंस सेवाओं के बदले मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. ऐसा ही एक ममला हरियाणा के गुरुग्राम में सामने आया है. जहां एक मरीज को गुरुग्राम से लुधियाना तक ले जाने के एवज में एंबुलेंस किराया 1 लाख 20 हजार रुपए वसूल किया. मामला दिल्ली पुलिस की नजर में आया तो एम्बुलेंस के मालिक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.More Related News