
ममता सरकार पर नाराज हुआ सुप्रीम कोर्ट, कहा- 'कोई बहाना नहीं, तुरंत लागू करें 'वन नेशन-वन राशन कार्ड'
Zee News
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एम आर शाह ने कहा की ऐसा कोई बहाना नहीं चलेगा. जब सारे राज्य ये कर चुके है तो पश्चिम बंगाल को क्या दिक्कत है
नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. सर्वोच्च अदालत ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा की उसे केंद्र सरकार की 'एक देश एक राशन कार्ड' योजना को लागू करना ही होगा. दरअसल, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रवासी मजदूरों को सस्ते दर पर या फिर फ्री में राशन दिए जाने के मामले में सुनवाई चल रही थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना आदेश तो सुरक्षित रख लिया, लेकिन ममता सरकार को खरी-खरी सुनाई. हर हाल में करना होगा लागू इस मामले में सुनवाई का आखिरी दिन था. सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा की उसे केंद्र सरकार की एक देश एक राशन कार्ड योजना को लागू करना ही होगा. पश्चिम बंगाल सरकार की वकील ने कहा की आधार कार्ड की दिक्कतों की वजह से ये योजना लागू नही हो पाई है. इस पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एम आर शाह ने कहा की ऐसा कोई बहाना नहीं चलेगा. जब सारे राज्य ये कर चुके है तो पश्चिम बंगाल को क्या दिक्कत है. हर हाल में उसे ये योजना लागू करनी ही होगी.More Related News