
'ममता बनर्जी' 13 जून को 'समाजवाद' से करेंगी शादी: यकीन नहीं हो रहा तो रिपोर्ट पढ़िए
Zee News
समाजवाद (Socialism) के पिता मोहन ने कहा कि उनके तीन पुत्र हैं- साम्यवाद, लेनिनवाद और समाजवाद (Communism, Leninism and Socialism) मोहन ने आगे बताया कि उनके पोते (साम्यवाद के पुत्र) का नाम मार्क्सवाद है.
नई दिल्ली: तमिलनाडु के सलेम जिले के एक युवा जोड़े के शादी के निमंत्रण कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. दूल्हा और दुल्हन के नाम - ममता बनर्जी और समाजवाद - ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 13 जून को शादी होगी. जी हां, नाम सही पढ़ा आपने! इतना ही नहीं, समाजवाद के परिवार का भी अपना रोमांचकारी इतिहास है. समाजवाद के पिता मोहन ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं जिनका नाम साम्यवाद (Communism), लेनिनवाद (Leninism) और समाजवाद (Socialism) है. मोहन ने आगे बताया कि उनके पोते (साम्यवाद के पुत्र) का नाम मार्क्सवाद है. काफी दिलचस्प, है ना?More Related News