
ममता बनर्जी ने आख़िरकार कबूल की मोदी हुकूमत की ये स्कीम, लाखों बंगालियों को मिलेगा फायदा
Zee News
PM-Kisan scheme for Bengal farmers: एक दिन पहले वज़ीरे जराअत नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने वज़ीरे आला ममता बनर्जी को खत लिखकर बंगाल हुकूमत से किसानों तक इस स्कीम का फायदा पहुंचाने की गुज़ारिश की थी.
कोलकाता: ममता बनर्जी की कियादत वाली पश्चिम बंगाल की कुकूमत ने पीएम-किसान स्कीम पूरी रियासत भर नाफिज़ कराने की मंज़ूरी दे दी है. ममता हुकूमते के इस फैसले के बाद अब लाखों बंगालिओं को पीएम-किसान स्कीम का फायदा मिलेगा. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सूबे के लाभकर्ता किसानों को 2,000 रुपए की पहली किश्त 14 मई से मिलनी शुरू हो जाएगी. बंगाल की हुकूमत ने पीएम-किसान के लाभकर्ताओं के सीधे उनके ख़ाते में रक़म जमा करने के फ़ैसले को मंज़ूरी दे दी है.More Related News