
ममता के 2 वज़ीर समेत 4 नेता होंगे हाउस अरेस्ट, कलकत्ता HC ने दिया हुक्म
Zee News
Narada Sting Operation: नारद स्टिंग ऑपरेशन टेप मामले में सीबीआई ने बीते सोमवार को सुब्रत मुखर्जी, फिरहाद हकीम, मदन मित्रा और शोभन चटर्जी को गिरफ्तार किया था. उसी रात हाईकोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी थी.
कोलकाता: कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस हफ्ते के शुरुआत में नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में गिरफ्तार चार नेताओं को शुक्रवार को घर में ही नजरबंद करने का हुक्म दिया. इन नेताओं में पश्चिम बंगाल हुकूमत के दो वज़ीर भी शामिल हैं. एक्टिंग चीफ जस्टिस राजेश बिंदल की सदारत वाली पीठ में सीबीआई की स्पेशल अदालत की जानिब से बंगाल हुकूमत से वज़ीर सुब्रत मुखर्जी और फरहाद हकीम, तृणमूल कांग्रेस के MLA मदन मित्रा और कोलकाता के साबिक मेयर सोवन चटर्जी को दी गई जमानत पर रोक लगाने को लेकर इख्तिलाफ दिखा.More Related News