![ममता के बयान पर NDA का पलटवार, कहा-CM पर सवार हो गया है विनाश, UP-बिहार वाले देश की शान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/31/796078-mamta-banerjee-pic.jpg)
ममता के बयान पर NDA का पलटवार, कहा-CM पर सवार हो गया है विनाश, UP-बिहार वाले देश की शान
Zee News
West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक चुनावी रैली के दौरान यूपी और बिहार के लोगों को बंगाल में सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया था.
Patna: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर बिहार में सियासत गर्मा गई है. एक तरफ जहां एनडीए ममता के बयान पर उन्हें आड़े हाथों ले रही हैं, तो वहीं, महागठबंधन के नेता ममता के समर्थन में खड़े हो गए हैं. इसी क्रम में जेडीयू (JDU) नेता डॉक्टर तारा श्वेता आर्य ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बयान का पलटवार किया है. तारा श्वेता आर्य ने पलटवार करते हुए कहा, 'यूपी और बिहार के लोग ही पूरे देश में तमाम तरह के व्यवसाय को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं और पूरे देश में इन दोनों राज्य के लोग अपनी मेहनत से अपनी पहचान बना चुके हैं. ऐसी हालात में वोटों की राजनीति करने के लिए ममता बनर्जी को इस तरह के बयान से परहेज करना चाहिए.' जेडीयू नेता ने कहा कि इस तरह के बयान से उनके (ममता) लोग भी निराश होंगे. साथ ही, बिहार और यूपी के लोगों को भी ठेस पहुंचा है. वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता आरके सिन्हा (RK Sinha) ने ममता बनर्जी की बयान पर पलटवार किया है. सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इस तरह के बयान से न केवल बिहार का अपमान कर रही हैं, बल्कि बंगाल का भी अपमान कर रही हैं. उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'उन्हें साइड का ध्यान नहीं है कि जब रवींद्र नाथ टैगोर (Rabindranath Tagore), स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) का दौर हुआ करता था, तब बिहार और बंगाल संयुक्त राज्य था. आर के सिन्हा (RK Sinha) के मुताबिक, 'ममता बनर्जी के ऊपर राजनीतिक विनाश सवार हो गया है, जिसके कारण उनकी बुद्धि विपरीत दिशा में काम कर रही है.' इधर, ममता बनर्जी के बयान पर RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि बीजेपी ममता बनर्जी के बयान को गलत तरीके से पेश कर रही है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने हमेशा से बिहार के लोगों का सम्मान किया है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भजपा के लोग बंगाल में अराजकता फैला रहे हैं.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.