
मनोनीत Pushkar Singh Dhami आज शाम लेंगे CM पद की शपथ, बनेंगे Uttarakhand के सबसे युवा मुख्यमंत्री
Zee News
BJP nominated soldier's son Pushkar Singh Dhami to become Uttarakhand CM: खटीमा से बीजेपी के युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री होंगे. चुनावी साल में बीजेपी ने युवा चेहरे पर दांव खेला है.
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मनोनीत पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) आज राज्य के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. देहरादून (Dehradun) में शनिवार को हुई बीजेपी (BJP) की विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया था. शपथ लेने के बाद वे राज्य के सबसे युवा सीएम बन जाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह शाम 5 बजे राजभवन में होगा. जहां बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. पुष्कर धामी के सीएम मनोनीत होने के खबर सामने आने के बाद से ही उनकी कैबिनेट में कौन-कौन होगा इसके कयास लग रहे थे. इस सिलसिले में मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल को लेकर होमवर्क जारी है लेकिन फिलहाल उत्तराखंड कैबिनेट में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. वहीं सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर तक मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों की शपथ को लेकर स्थिति साफ हो सकती है.More Related News