
मनोज मुंतशिर ने 'तेरी मिट्टी' सॉन्ग को पाकिस्तानी गाने से चुराया? खुद सिंगर Geeta Rabari ने बताई सच्चाई
Zee News
मनोज मुंतशिर के साथ चल रहे विवाद पर अब 'तेरी मिट्टी' गानी वाली सिंगर गीताबेन रबारी ने अपने रद्देअमल का इज़हार किया है.
मुंहई: बॉलीबुड के मशहूर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर पिछले कई दिनों से अपने गाने को लकर विवादों में उलझे हुए हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. इलज़ाम है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' में उनका गाना 'तेरी मिट्टी' 2005 के पाकिस्तानी गाने से कॉपी किया गया है. इस पूरे विवाद में 'तेरी मिट्टी' गाने को गाने वाली फॉक सिंगर गीताबेन रबारी भी फंसती हुई नज़र आई थीं.
मनोज मुंतशिर के साथ चल रहे विवाद पर अब 'तेरी मिट्टी' गानी वाली सिंगर गीताबेन रबारी ने अपने रद्देअमल का इज़हार किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि 'ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कोई विवाद नहीं है, यह सिर्फ कुछ ना समझ लोगों द्वारा कही बातें हैं.'
More Related News