
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में छह बांग्लादेशी गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल के पते पर हासिल किया था आधार कार्ड
Zee News
एजेंसी ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी नागरिक प्रशांत कुमार हलदर, प्रीतिश कुमार हलदर और उनके सहयोगियों के 11 ठिकानों पर की गई थी.
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार को बताया कि उसने सीमा के आर-पार धनशोधन करने के मामले में छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. एजेंसी के मुताबिक इनमें से कुछ लोग जाली पहचान पत्र के जरिये भारतीय के तौर पर ‘‘छिपकर’’ रह रहे थे. ईडी के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में समूह का कथित सरगना प्रशांत कुमार हलदर भी शामिल है. उसपर पड़ोसी देश में 10 हजार करोड़ टका (बांग्लादेशी मुद्रा) की बैंक धोखाधड़ी करने का आरोप है.
ईडी ने जारी बयान में बताया कि प्रशांत, शिव शंकर हलदर (भारतीय पहचान) नाम का इस्तेमाल करता था और इंटरपोल ने उसके खिलाफ वैश्विक गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. एजेंसी ने बताया कि उसके पास बांग्लादेशी और भारतीय पासपोर्ट है. इसके साथ ही उसने एक पासपोर्ट कैरिबियाई देश ग्रेनाडा से भी बनवाया था.