मनीष सिसोदिया बोले- मेरे PA की गिरफ्तारी हुई, ED का जवाब- पूछताछ के बाद घर भेजा
AajTak
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार दोपहर ट्वीट किया और प्रवर्तन निदेशालय पर उनके निजी सचिव को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया. लेकिन ED ने आरोपों का खंडन कर दिया. ईडी का कहना था कि PA को पूछताछ के बाद घर भेज दिया है. इससे पहले भी ED ने सिसोदिया के आरोपों का खंडन किया था.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार दोपहर ट्वीट कर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने उनके निजी सचिव को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उनके इस दावे का ED ने खंडन कर दिया. ईडी ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में सिसोदिया के निजी सचिव को पूछताछ के लिए तलब किया था.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस कार्रवाई को आगामी चुनाव से जोड़कर देखा. AAP नेता ने ट्वीट किया- इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर पर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गांव में जांच की लेकिन मेरे खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला. आज ईडी ने मेरे पीए के घर पर रेड मारी. वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ्तार करके साथ ले गए हैं. भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर.
ED ने PA को छोड़ा
हालांकि, डिप्टी सीएम के आरोपों पर ईडी ने खारिज कर दिया. ED का कहना था कि उनके पीए को पूछताछ के बाद घर भेज दिया है. ईडी ने दोपहर में बताया कि उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति मामले में छापेमारी की है. देवेंद्र शर्मा नाम के एक शख्स से पूछताछ की जा रही है. तब एजेंसी ने कहा था कि इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. मनीष सिसोदिया के करीबी लोगों की भी तलाश की जा रही है. अगर किसी को अरेस्ट किया जाएगा तो उसकी जानकारी दी जाएगी.
कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही ईडी
दिल्ली की आबकारी नीति घोटाला मामला में ईडी लगातार दिल्ली-एनसीआर में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. 14 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय ने शराब कारोबारियों के 25 ठिकानों पर छपेमारी की थी. इससे पहले भी ईडी और सीबीआई ने 100 से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी ली थी.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.