
मनीष सिसोदिया की कम नहीं हो रही है मुश्किलें, शराब घोटाले में 5 दिन और बढ़ी हिरासत
Zee News
आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अदालत ने सिसोदिया की ईडी हिरासत 5 दिन और बढ़ा दी है.
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत पांच दिनों के लिए बढ़ा दी है. 26 फरवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उन्हें गिरफ्तार करने के बाद, ईडी ने 9 मार्च को सिसोदिया को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया था.
सिसोदिया की हिरासत और बढ़ा दी गई राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष जज एमके नागपाल को ईडी ने बताया कि सिसोदिया की हिरासत के दौरान अहम जानकारियां सामने आई हैं और उनका अन्य आरोपियों से आमना-सामना कराया जाना है. ईडी ने अदालत को बताया कि सिसोदिया के ईमेल और मोबाइल आदि से भारी मात्रा में डेटा का भी फोरेंसिक विश्लेषण किया जा रहा है.