
मध्य प्रदेश: विधायक ने बताया कि पीएम आवास योजना में कितनी रिश्वत लेनी है
Zee News
दरअसल, दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक रामबाई सिंह के आन दा स्पॉट फैसले का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें विधायक रामबाई भ्रष्टाचार के खिलाफ बात कर रही हैं
दमोहः अपने दबंग अंदाज और बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मध्य प्रदेश से बीएसपी विधायक रामबाई सिंह (Rambai Singh) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि कितनी रिश्वत लेनी चाहिए और कितनी नहीं. रामबाई का कहना है कि आटे में नमक के बराबर भ्रष्टाचार चल जाएगा मतलब काम के नाम पर हजार पांच सौ रुपये लिए जा सकते हैं, लेकिन मोटी रकम लेना जायज़ नहीं है.
दरअसल, दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक रामबाई सिंह के आन दा स्पॉट फैसले का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें विधायक रामबाई भ्रष्टाचार के खिलाफ बात कर रही हैं और ग़रीबों के साथ इंसाफ कर रही हैं. ये वीडियो उनके ही विधानसभा इलाके का है जहां रामबाई आन दि स्पॉट फैसला सुनाती नज़र आईं. रामबाई सिंह झागर गांव के दौरे पर गई थी जहां उन्होंने गांव वालों से बात की तो गांव वालों ने विधायक से कहा कि इलाके के पंचायत सचिव नारायण चौबे और रोजगार सहायक निरंजन तिवारी के भ्रष्टाचार की शिकायतें की. फिर क्या था विधायक रामबाई ने आनन फानन में गांव में ही दरबार लगाया और फिर पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को तलब किया गया.