
मध्य प्रदेश: पन्ना में 21 सितंबर से होगी 139 नग हीरों की निलामी, जानिए अनुमानित कीमत
Zee News
उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र 14.09 कैरेट का बड़ा हीरा होगा जो पिछली निलामी में सही बोली लगाने वाला न मिलने की वजह बिक नहीं पाया था.
पन्ना (मप्र): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 139 नग हीरों की यहां 21 सितंबर से निलामी होगी. इनका कुल वजन लगभग 156.46 कैरेट है और अनुमानित कीमत लगभग 1.06 करोड़ रुपये आंकी गई है. पन्ना के जिलाधिकारी संजय कुमार मिश्र ने रविवार को ‘भाषा’ को बताया, ‘‘पन्ना के कलेक्ट्रेट सभागार में 21 सितंबर से हीरों की निलामी आयोजित की जाएगी और कुल हीरों की निलामी पूर्ण होने तक चालू रहेगी. इसमें उज्ज्वल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के 139 नग हीरे निलामी के लिए रखे जाएंगे. इनका कुल वजन लगभग 156.46 कैरेट है और इनकी अनुमानित कीमत लगभग 1.06 करोड़ रुपये आंकी गई है.’’More Related News