
मध्यप्रदेश में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक बचाए गए साढ़े 9 हजार लोग
Zee News
मध्य प्रदेश में बाढ़ का कहर जमकर बरपा है. अबतक राज्य सरकार ने कम से कम 9500 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से उपजी बाढ़ भारी तबाही लेकर आई है. ग्वालियर-चंबल अंचल में बाढ़ ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है. पानी पुल को बहा ले गया है तो सड़क से लेकर रेल मार्ग तक बाधित हुआ है. पानी से कई गांव अब भी घिरे हुए हैं. राहत और बचाव काम में सेना की मदद ली जा रही है, अब तक लगभग साढ़े नौ हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. राज्य में हुई अतिवृष्टि और बाढ़ से शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, गुना, भिंड और मुरैना जिलों के कुल 1225 ग्राम प्रभावित हुए हैं. इन इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना चुनौती बना हुआ है. राहत और बचाव कार्य में सेना की मदद ली जा रही है. हेलीकॉप्टर की मदद से पानी के बीच फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है.More Related News