
मध्यप्रदेश: कांग्रेस के लिए जयस बन सकता है मुसीबत, 84 सीटों पर पड़ेगा असर
Zee News
जय युवा आदिवासी शक्ति संगठन अलग चुनाव लड़ने की बातें कर रहा है. जयस के प्रमुख डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा है कि उनका संगठन इस बार कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ेगा. जयस अगर अलग होकर चुनाव लड़ेगा तो कांग्रेस की सत्ता की राह आसान नहीं रह जाएगी. कांग्रेस का वोट कट सकता है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव में कांग्रेस के लिए एक संगठन मुसीबत बन सकता है. यह संगठन है जय युवा आदिवासी शक्ति संगठन (जयस). रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संगठन से जुड़े लोग कांग्रेस से दूर जाकर चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं.
84 सीटों पर पड़ेगा असर मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. हर बार की तरह इन चुनावों में भी आदिवासी वर्ग की भूमिका अहम रहने वाली है. इसकी वजह भी है, क्योंकि राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 84 सीटें ऐसी हैं, जहां यह वर्ग निर्णायक है. इनमें से 47 सीटें तो आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित ही हैं.