
मधुबनी हत्याकांड: संजय सिंह को HC से मिली जमानत, 5 महीने बाद जेल से हुए रिहा
Zee News
Madhubani Murder: संजय सिंह पांच माह से जेल में बंद थे जिसे अब हाई कोर्ट ने जमानत देकर जेल से मुक्त कर दिया है. संजय सिंह के वकील ब्रजेश कुमार की माने तो उन्हें मछली मारने के विवाद को लेकर हरिजन एक्ट के तहत नवम्बर माह में जेल भेजा गया था.
Madhubani: मधुबनी के महमदपुर हत्या कांड में हुई पांच मौत में एक ही परिवार के तीन भाई मारे गए थे. मृतक तीनों भाइयों में बड़े भाई संजय सिंह पांच माह से जेल में बंद थे जिसे अब हाईकोर्ट (High Court) ने जमानत देकर जेल से मुक्त कर दिया. संजय सिंह के वकील ब्रजेश कुमार की मानें तो उन्हें मछली मारने के विवाद को लेकर SC/ST के तहत नंबवर माह में जेल भेजा गया था. ये भी पढ़ेंःMore Related News