
मधुबनी हत्याकांड में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद, नेताओं में लगी श्रेय लेने की होड़
Zee News
Madhubani Samachar: मधुबनी मर्डर केस (Madhubani murder Case) में मुख्य आरोपी प्रवीण झा (Praveen Jha) समेत 5 लोगों की गिरफ्तारी हो गयी है कल तक मधुबनी पहुंचकर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करने वाले सियासी दल अब अपराधियों की गिरफ्तारी पर श्रेय लेने में जुटे हैं.
Madhubani: मधुबनी हत्याकांड की घटना पर सियासत खुलकर सामने आ चुकी है. मधुबनी मर्डर केस (Madhubani Murder Case) में मुख्य आरोपी प्रवीण झा (Pravin Jha) समेत 5 लोगों की गिरफ्तारी हो गयी है. मंगलवार तक मधुबनी पहुंचकर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करने वाले सियासी दल अब अपराधियों की गिरफ्तारी पर श्रेय लेने में जुटे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा है कि 'अगर वह मधुबनी नहीं जाते तो अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती. क्योंकि पुलिस तो अपराधियों को छोड़ने खुद नेपाल के बार्डर (Nepal Border) गई थी. इसके साथ ही उमका कहना है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को स्थानीय एसपी (SP) को निलंबित करना चाहिए और डीएसपी (DSP) को बर्खास्त करना चाहिए.'More Related News