
मधुपुर उपचुनाव को लेकर छिड़ा सियासी संग्राम, इरफान अंसारी और निशिकांत दुबे आमने-सामने
Zee News
Madhupur bypoll 2021: एक तरफ कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने ट्वीट कर सांसद निशिकांत दुबे की गिरफ्तारी की मांग की है. तो वहीं सांसद निशिकांत दुबे फेसबुक पर खुद को गिरफ्तार करने की चुनौती दे रहे हैं.
Ranchi: झारखंड में हो रहे मधुपुर उपचुनाव का मुकाबला दिलचस्प हो गया है. महागठबंधन और बीजेपी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. लेकिन चुनावी मैदान से इतर एक जंग सोशल मीडिया पर भी शुरू हो गयी है. और ये जंग छिड़ी है कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और BJP सांसद निशिकांत दुबे के बीच. एक तरफ कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने ट्वीट कर सांसद निशिकांत दुबे की गिरफ्तारी की मांग की है. तो वहीं सांसद निशिकांत दुबे फेसबुक पर खुद को गिरफ्तार करने की चुनौती दे रहे हैं. सांसद निशिकांत दुबे मधुपुर पहुंच कर कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं जो सरासर गलत है।मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं की इन्हें अविलंब गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजें। निशिकांत दुबे के गिरफ्तारी की हुई मांग दरअसल, मंगलवार को बीजेपी उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह ने नामांकन मधुपुर उपचुनाव (Madhupur bypoll 2021) के लिए नामांकन किया. गंगा नारायण सिंह के नामांकन के दौरान में बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) को भी इसमें शामिल होना था. लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने ट्वीट कर सांसद निशिकांत दुबे की गिरफ़्तारी की मांग कर डाली है. इरफान अंसारी ने ट्वीट कर कहा की 'सांसद निशिकांत दुबे कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं की इन्हें अविलंब गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजें.'More Related News