
मथुरा दौरे पर CM योगी फिर पहुंचे कोरोना संक्रमित के घर, पूछा- कोरोना किट मिली या नहीं?
Zee News
जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजो व उनके तीमारदारों से बात की ओर उन्हें पूरी मदद का भरोसा जताया.
पवन सेंगर/मथुरा: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मथुरा पहुंचे. मथुरा के वेटरनरी विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतरा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सीएम योगी का स्वागत किया गया. जिला प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री ने निर्धारित कार्यक्रम की जगह जिला अस्पताल के निरीक्षण की बात कही. निरीक्षण की बात सुन अधिकारियों के पसीने छूट गए और देखते ही देखते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला जिला अस्पताल पहुंच गया. जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों व उनके तीमारदारों से बात की और उन्हें पूरी मदद का भरोसा जताया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री संतुष्ट नजर आए और उन्होंने जिला अस्पताल के सीएमएस से मरीजो के तीमारदारों का भी विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए.More Related News