
मणिपुर BJP में भगदड़! 12 दिनों में 4 विधायकों का इस्तीफा, सीएम एन बीरेन सिंह का क्या होगा?
Zee News
12 दिनों में मणिपुर के चौथे भाजपा विधायक ने सरकारी पद से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के खिलाफ भाजपा विधायकों के एक वर्ग के बीच नाराजगी बढ़ने के साथ ही सत्तारूढ़ पार्टी के एक अन्य विधायक रघुमणि सिंह ने सोमवार को मणिपुर नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (एमएएनआईआरईडीए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.
नई दिल्ली: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के खिलाफ भाजपा विधायकों के एक वर्ग के बीच नाराजगी बढ़ने के साथ ही सत्तारूढ़ पार्टी के एक अन्य विधायक रघुमणि सिंह ने सोमवार को मणिपुर नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (एमएएनआईआरईडीए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. नौकरशाह से नेता बने सिंह भाजपा के चौथे विधायक हैं जिन्होंने दो सप्ताह से भी कम समय में अपना सरकारी पद छोड़ दिया है, उनका दावा है कि उन्हें कार्य करने के लिए उचित जिम्मेदारी, धन या अधिकार नहीं दिया गया था.