)
मणिपुर सरकार ने नहीं दी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की अनुमति, अब ये है कांग्रेस का प्लान
Zee News
Rahul Gandhi Manipur Nyay yatra Permission Decline: कांग्रेस पार्टी की आगामी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर, मणिपुर कांग्रेस प्रमुख कीशम मेघचंद्र कहते हैं, 'आज मणिपुर कांग्रेस की एक टीम ने सीएम से मुलाकात की. उन्होंने कार्यक्रम स्थल के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया है...उन्होंने अनुरोध को अस्वीकार कर दिया...कि वह ऐसा नहीं करेंगे.'
Rahul Gandhi Manipur Nyay yatra Permission Decline: मणिपुर सरकार ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत न्याय यात्रा' को अनुमति देने से मना कर दिया है. लेकिन फिर भी कांग्रेस मणिपुर से ही यात्रा निकालने वाली है. इसके लिए पार्टी अपना निजी आयोजन स्थल बना सकती है. यह यात्रा इंफाल पूर्वी जिले के हट्टा कांगजेइबुंग से होकर शुरू आगे बढ़नी थी. लेकिन मणिपुर सरकार के फैसले ने कांग्रेस को रणनीति बदलने पर मजबूर किया कर दिया है. बता दें कि यात्रा 14 जनवरी को इंफाल से शुरू होने वाली है. | On Congress party's upcoming Bharat Jodo Nyay Yatra, Manipur Congress chief Keisham Meghachandra says, "Today a team of Manipur Congress met the CM. He has declined to give permission for the venue...He declined the request...that he would not give any public lane in…
— ANI (@ANI)