
मणप्पुरम गोल्ड डकैती कांड: संतोष जाटव पुलिस मुठभेड़ में हुआ गंभीर रूप से घायल
Zee News
मणप्पुरम गोल्ड डकैती कांड में फरार संतोष जाटव को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी के पास से एक किलो सोना और 63 हजार रुपये नगद बरामद किया है.
शोभित चतुर्वेदी/आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मणप्पुरम गोल्ड डकैती कांड में फरार संतोष जाटव को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी के पास से एक किलो सोना और 63 हजार रुपये नगद बरामद किया है. संतोष जाटव हुआ घायल पुलिस को सूचना मिली थी कि मणप्पुरम गोल्ड डकैती कांड में शामिल संतोष जाटव कमला नगर क्षेत्र में है. इसके बाद पुलिस ने टीम के साथ मनोहरपुर में बदमाश की घेराबंदी कर ली. पुलिस ने बदमाश को सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली संतोष के दाहिने पैर में लगी. वह घायल होकर गिर गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया.More Related News