
मंदिर में चोरी करने गए चोर को भगवान ने मौके पर ही दी सजा, सुबह तक नहीं निकल पाए बाहर
Zee News
जानकारी के मुताबिक जब चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दानपेटी के दानपेटी से पैसे निकालने के लिए उसमें हाथ डाला तो उनका हाथ वहीं फंस गया.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के एक मंदिर में चोरी करने जा रहे चोरों को भगवान ने मौके पर सजा दे दी है. जानकारी के मुताबिक रविवार को दो चोर ताला तोड़कर मंदिर की दान पेटी से पैसे चोरी करने के मकसद से मंदिर में घुसे लेकिन उनके साथ इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वो चाह कर भी वहां से भाग नहीं सके. मंदिर में चोरी करने घुसे चोरों को भगवान ने दी मौके पर ही सजा देखें यह दिलचस्प वीडियो... — Krishna Bihari Singh (@KrishnaBihariS2)More Related News