
मंत्रों से बदली जाएगी कैदियों की मानसिक मनोदशा, जेल में सुनाया जाने लगा महामृत्युंजय मंत्र
Zee News
उत्तर प्रदेश के जेलों में कैदियों को मानसिक शांति के लिए गायत्री और महामृत्युंजय मंत्र सुनाए जाएंगे. इसके अलावा उन्हें संतों के प्रवचन भी सुनाए जाएंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जेलों में अब कैदियों को शिष्टाचार और मानसिक शांति के लिए पाठ पढ़ाया जाएगा. कैदियों में सकारात्मक सोच लाने के लिए अब जेलों में ‘गायत्री मंत्र’ और ‘ महामृत्युंजय मंत्र’ बजाये जाएंगे. इस संबंध में जेल एवं होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि कैदियों में सकारात्मक बदलाव लाने के मकसद से यह कदम उठाया गया है.
जेल मंत्री का बयान
More Related News