
मंत्री फरहाद हाकिम ने सुरक्षा बलों को लेकर दिया विवात बयान भाजपा ने शेयर किया VIDEO
Zee News
इस क्लिप में हाकिम कोलकाता के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में एक रोड शो के दौरान भाजपा और सीआईएसएफ के खिलाफ चुनाव समाप्त होने के बाद कार्रवाई करने की धमकी दे रहे हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री और कोलकाता के पूर्व महापौर फरहाद हाकिम (Farhad Hakim) का कथित तौर पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह केंद्रीय बलों और भाजपा के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद से विवाद पैदा हो गया है. हालांकि अभी वीडियो क्लिप की प्रामाणिकता की अभी पुष्टि नहीं हुई है. इस क्लिप में हाकिम कोलकाता के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में एक रोड शो के दौरान भाजपा और सीआईएसएफ के खिलाफ चुनाव समाप्त होने के बाद कार्रवाई करने की धमकी दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद भाजपा के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा,"अगर ममता बनर्जी लगातार अपने कार्यकर्ताओं को केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के खिलाफ हिंसा के लिए भड़का रही हैं, तो उनके लोग पीछे कैसे रहेंगे."More Related News