
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर बरसे तेजस्वी, BJP ने दिलाई लालू राज की याद
Zee News
Bihar News: तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार में राजनीति शुरू हो गई. इस बयान के बाद जेडीयू और बीजेपी ने आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू-राबड़ी राज में कोई काम बिना गांधी जी के लिए नहीं होता था.
Patna: बिहार में एक बार से सत्ता पक्ष व विपक्ष में सियासी बयानबाजी जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. साथ ही तेजस्वी ने यह भी कहा कि ब्लॉक स्तर से लेकर बड़े ऑफिस अधिकारियों को बिना गांधीजी दिए यानी कि घूस दिए कोई काम नहीं होता है.
तेजस्वी के इस बयान के बाद बिहार में राजनीति शुरू हो गई. इस बयान के बाद जेडीयू और बीजेपी ने आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू-राबड़ी राज में कोई काम बिना गांधी जी के लिए नहीं होता था.
More Related News