
भैंस ने 33.8 लीटर दूध देकर बनाया रिकॉर्ड, मालिक ने बताया इतना दूध देने का राज
Zee News
हरियाणा के कैथल जिले में भैंस ने 33.8 लीटर दूध देकर रिकॉर्ड बनाया है. जिले के बुधा खेड़ा गांव में नरेश बेनीवाल की भैंस रेशमा ने एक दिन में इतना दूध दिया और नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा. इसे नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) ने प्रमाणित किया है.
नई दिल्लीः हरियाणा के कैथल जिले में भैंस ने 33.8 लीटर दूध देकर रिकॉर्ड बनाया है. जिले के बुधा खेड़ा गांव में नरेश बेनीवाल की भैंस रेशमा ने एक दिन में इतना दूध दिया और नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा. इसे नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) ने प्रमाणित किया है.
शुरुआत में 19-20 लीटर दूध देती थी भैंस रेशमा, मुर्रा (Murrah) ब्रीड की भैंस है. भैंस के मालिक नरेश बेनीवाल ने बताया, रेशमा ने शुरुआत में 19-20 लीटर दूध दिया. इसके बाद वह 30 लीटर दूध देने लगी. NDDB ने प्रमाणित किया है कि रेशमा का दूध बहुत अच्छी गुणवत्ता का है. उसके दूध में फैट की मात्रा को 10 में से 9.31 आंका गया है.