
भूल सुधार: गलती से खबर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश का हुआ था जिक्र
Zee News
जी हिंदुस्तान की एक खबर में आज गलती से कांग्रेस के सम्मानित नेता जयराम रमेश का नाम और फोटो चला गया था. जी हिंदुस्तान इसके लिए खेद जताता है.
नई दिल्ली: जी हिंदुस्तान वेबसाइट पर 'कांग्रेस नेता का खुलासा, हमने नेहरू, इंदिरा, सोनिया के नाम पर खूब पैसा बनाया' शीर्षक से एक खबर लगी थी. दरअसल, ये खबर कर्नाटक के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार को लेकर थी. मिलते-जुलते नामों के चलते इसमें गलती से कांग्रेस के वरिष्ठ और सम्मानित नेता जयराम रमेश की फोटो और नाम चला गया. यह एक मानवीय भूल थी. जी हिंदुस्तान इसके लिए माफी मांगता है. हमने सोशल और डिजिटल सभी प्लेटफार्म से ये खबर हटा दी है.
More Related News