
भूतों ने भगाया Corona का डर, तांत्रिक डंडों और मंत्र जाप से हो रहा समाधान
Zee News
Bagaha Crime News: बगहा मुख्यालय से मात्र दस किमी की दूरी पर गोबरहिया स्थान पर 'अंधविश्वास' झाड़-फूक का तांत्रिक पूजा पाठ चल रहा है. इसमे सैकड़ो की संख्या में लोग पहुचे हुए है.
Bagaha: बगहा में कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है और एसपी किरण जाधव, एसडीएम शेखर आनन्द मूकदर्शक बने हुए हैं. सरकार के द्वारा सभी धार्मिक स्थल कोरोना को लेकर बंद करने का आदेश लेकिन बगहा मुख्यालय से मात्र दस किमी दूरी पर 'भूतों का मेला' लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार, बगहा मुख्यालय से मात्र दस किमी की दूरी पर गोबरहिया स्थान पर 'अंधविश्वास' झाड़-फूक का तांत्रिक पूजा पाठ चल रहा है. इसमे सैकड़ो की संख्या में लोग पहुचे हुए है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के अंतर्गत इस तांत्रिक स्थान पर सरकार की तमाम गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है. सूबे के एक मात्र Valmiki Tiger Reserve के इक्को टूरिज्म को भी बन्द कर दिया गया है. मां मदनपुर माई के स्थान सहित नरदेवी जटाशंकर कौलेश्वर स्थान सभी बन्द है लेकिन यह भूतों का स्थान गोबरहिया में चल रहा है. यंहा भूतों का जमघट लगा हुआ है.More Related News