
भुखमरी से मौत के 'आधार' पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब, कहा-'बेहद गंभीर है मामला'
Zee News
सप्रीम कोर्ट ने आधार से राशनकार्ड की लिंक नहीं होने के कारण लोगों को राशन नहीं मिलने और भुखमरी के कारण मौत होने पर स्पष्टीकरण मांगा है.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार से आधार कार्ड के साथ राशन कार्ड को लिंक नहीं किए जाने के कारण 3 करोड़ राशन कार्ड रद्द किए जाने संबंधी याचिका पर जवाब मांगा है. याचिका पर सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच ने 'भूख के कारण मौत' के मामलों को बेहद गंभीर बताया है. इस जनहित याचिका(पीआईएल) को देश भर में भुखमरी के कारण हो रही मौत के मामलों को उजागर करने के लिए दायर किया गया है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि आधार कार्ड की अनुपस्थिति के कारण सामाजिक कल्याण योजना के तहत राशन से वंचित होने के बाद लोगों की भुखमरी से मौत हुई है.More Related News