
भीषण हादसा! कार के ऊपर चढ़ी बस, देखते ही देखते जिंदा जल गए 5 लोग
Zee News
कार में आग लग गई और एक लड़के और दो महिलाओं समेत सभी पांच लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान मुश्किल हो गई है.
रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ में एक भीषण दुर्घटना हुई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 अन्य लोग घायल हो गए. रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि रामगढ़ जिले के रजरप्पा पुलिस थाना इलाके में गोला-रामगढ़ रोड पर मुरबंदा लारी के पास सुबह लगभग आठ बजे एक कार की दूसरी तरफ से आ रही बस से आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. बस कार के ऊपर चढ़ गई. फिर कार में सवार सभी पांच लोग वहीं बुरी तरह फंस गए.
उन्होंने कहा कि थोड़ी ही देर बाद कार में आग लग गई और एक लड़के और दो महिलाओं समेत सभी पांच लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान मुश्किल हो गई है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.