
भीषण डकैती से दहल उठा धनबाद, हथियारों से लैस अपराधियों ने 2 घरों में की लूट
Zee News
Dhanbad Crime News: धनबाद में अपराधियों ने अभया अपार्टमेंट में भीषण डकैती को अंजाम दिया और अपार्टमेंट के गार्ड को बंधक बनाकर दो घरों में लाखों की डकैती की.
Dhanbad: धनबाद में हीरापुर दुर्गामंदिर के पास अभया अपार्टमेंट खौफ के साये में हैं, क्योंकि यहां देर रात हथियारों से लैस 6 से 7 की संख्या में आए अपराधियों ने धाबा बोलकर डकैती (Horrific Robbery In Dhanbad) की. इस दौरान डकैतों ने ऐसा तांडव मचाया कि उसकी दहशत अभी भी यहां के लोगों में कायम है. बताया जा रहा है कि देर रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच 6 से 7 की संख्या में डकैत हाथों में रिवाल्वर, रॉड और चाकू लेकर अपार्टमेंट में घुस आए. सबसे पहले तो उन्होंने अपार्टमेंट के गार्ड को बंधक बनाया और उसे गार्ड रूम में बंद कर दिया. फिर इसके बाद डकैत अपार्टमेंट के दो फ्लैट में घुसे.More Related News