
भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती आज, पीएम मोदी, सीएम योगी समेत तमाम लोगों ने किया नमन
Zee News
कोरोना वायरस संक्रमण के लॉकडाउन के बीच डॉ. आंबेडकर की 130वीं जयंती पर देश उनको नमन कर रहा है.
लखनऊ: आज देश भर में डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर की जयंती मनाई जा रही है. प्यार से लोग उन्हें बाबासाहेब अम्बेडकर के नाम से भी जानते हैं. उनकी पहचान एक न्यायविद, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक के रूप में होती है. कोरोना वायरस संक्रमण के लॉकडाउन के बीच डॉ. आंबेडकर की 130वीं जयंती पर देश उनको नमन कर रहा है. भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें सादर नमन करता हूँ। संविधान निर्माता के रूप मे उनका जो योगदान है उसका यह देश हमेशा ऋणी रहेगा। आधुनिक भारत की नींव तैयार करने में उनकी महती भूमिका रही है। बाबासाहेब की प्रेरणा से उसी नींव पर हम नए भारत का निर्माण कर रहे हैं। महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के प्रणेता, अद्वितीय विधिवेत्ता 'भारत रत्न' बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को उनकी जयंती पर नमन। सामाजिक समरसता के अग्रदूत, संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न डाॅ.भीमराव आंबेडकर जी द्वारा भारतीय संविधान के निर्माण में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। आज उनकी जयंती पर उन्हें शत शत नमन और भावपूर्ण श्रद्धांजलि। भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती पर पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें नमन किया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "भारत रत्न डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा." I bow to the great Dr. Babasaheb Ambedkar on . — Rajnath Singh (@rajnathsingh) आपके द्वारा पोषित सामाजिक न्याय एवं समतामूलक समाज का दीप सदैव प्रज्ज्वलित रहेगा। — Tirath Singh Rawat (TIRATHSRAWAT)More Related News