'भालोबेशी तोके चाई...', बालासोर में हादसे के बाद पटरी पर बिखरे हैं प्रेम के अधूरे तराने
AajTak
कोरोमंडल एक्सप्रेस के क्षतिग्रस्त डिब्बे के बगल में स्थित पटरियों में नोटबुक मिली है. डायरी में बंगाली भाषा में कविताएं लिखी है. इसके साथ-साथ कई स्केच बनाए गए थे और पन्ने अलग-अलग कहानियों को बयां कर रहे हैं.
ओडिशा के बालासोर हुए ट्रेन हादसे को हुए तीन दिन हो चुके हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद अब ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू हो गई. हादसे में जहां 277 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं. इस हादसे में ना जाने कितनों के प्रियजन मौत के गाल में समा गए हैं, वहीं कई लोग ऐसे हैं जो अभी भी अपनों का इंतजार कर रहे हैं. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की अलग-अलग कहानियां भी सामने आ रही हैं. इन सबके बीच जिस जगह भीषण रेल हादसा हुआ वहां रेल की पटरियों पर नोटबुक के बिखरे पन्ने मिले हैं जिन पर बंगाली में प्रेम का इज़हार किया गया है.
नोटबुक के इन पन्नों में हाथों से प्रेम पर कविताएं लिखी हैं. बंगाली भाषा में लिखी एक कविता का अर्थ है- 'छोटे बादल बारिश बनाते हैं, छोटी कहानियों से प्यार बनता है. हाथियों, मछलियों और सूरज के रेखाचित्रों के साथ एक डायरी के फटे हुए पन्नों पर जो लिखा गया है, वह शायद किसी मुसाफिर ने ट्रेन में सफर करने के दौरान लिखा था. हालांकि इस मुसाफिर की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बंगाली में लिखी इस हस्तलिखित कविता के कुछ अंश इस प्रकार है,
‘अल्पो अल्पो मेघा थाके, हल्का ब्रिस्टी होय, चोटो चोटो गोलपो ठेके भालोबासा सृष्टि होय'
जिसका अर्थ है- ठहरे ठहरे बादलों से बरसती हैं बूंदे, जो हमने तुमने सुनी थी कहानियां, उनमें खिलती हैं मुहब्बत की कलियां. एक और आधी अधूरी कविता के जो पन्ने ट्रेन की पटरियों पर बिखरे हुए थे, उनकी बंगाली में लिखी लाइनें इस प्रकार हैं-
'भालोबेशी तोके चाई साराखोन,
अचिस तुई मोनेर साठे.'
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.